What is the price of EV9 in India? जानिए Kia EV9 के प्राइस और इसके फीचर की पूरी जानकारी।

What is the price of EV9 in India? : Kia EV9 एक लग्जरी कार होने वाली है, जो अपने साथ कई बड़े ब्रांड को कड़ी टक्कर देने वाली है। जैसे यह BMW Z4, Audi Q7, Land Rover Range Rover Velar, BMW X3 M40i, BMW X4 M40i साथ इसका मुकाबला होने वाला है, और Kia EV9 के प्राइस की बात की जाए तो यह 90 लाख से 1.20 करोड़ तक इसका प्राइस होने वाला है।

Kia इंडियन मार्केट का बहुत फेमस और बड़ा ब्रांड बन चुका है। जिसे लोगों में बहुत पसंद किया जाने लगा है, और अब किया अपनी नई कार Kia EV9 इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें 76.1 kWh की बैटरी पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है। आज हम यहां What is the price of EV9 in India? मे इसके प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Kia EV9
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kia EV9 Launch in India

Kia EV9 की लॉन्च डेट की बात की जाए तो, यह दिसंबर 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की उम्मीद बताई जा रही है। परंतु कंपनी द्वारा इसकी ऑफीशियली जानकारी सांझ नहीं की गई है।

What Is The Price Of EV9 In India?

Kia EV9 के प्राइस की बात की जाए तो, यह एक इलेक्ट्रिक लग्जरी कार होने वाली है। जिसका प्राइस 90 लाख से 1.20 करोड़ तक इंडियन मार्केट में होने वाला है।

Kia EV9 Feature list

Kia EV9

इस कार में कंपनी द्वारा बहुत से लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, फोल्डिंग मिरर, इलेक्ट्रिक सीट्स, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले की सुविधा जैसे कई फीचर्स कार में देखने को मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategoryAttributeValue
PerformanceAcceleration 0 – 100 km/h6.0 sec
Top Speed200 km/h
Electric Range435 km
Total Power283 kW (385 PS)
Total Torque600 Nm
DriveAWD
BatteryNominal Capacity99.8 kWh
Battery TypeLithium-ion
Number of Cells456
Architecture800 V
Warranty Period7 years
Warranty Mileage150,000 km
Useable Capacity96.0 kWh
Cathode MaterialNo Data
Pack Configuration152s3p
Nominal Voltage552 V
Form FactorNo Data
Name / ReferenceNo Data
ChargingHome / Destination
Charge PortType 2
Port LocationRear Side – Right
Charge Power11 kW AC
Charge Time (0->435 km)10h30m
Charge Speed42 km/h
Fast ChargingFastcharge PortCCS
FC Port LocationRear Side – Right
Fastcharge Power (max)209 kW DC
Fastcharge Power (10-80%)194 kW DC
Fastcharge Time (43->348 km)22 min
Fastcharge Speed830 km/h
Autocharge SupportedYes
Plug & ChargePlug & Charge SupportedYes
Supported ProtocolISO 15118-2

Kia EV9 Engine

Kia EV9 के इंजन की बात की जाए तो, इसमें 76.1 kWh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो 600 Nm का टॉक जनरेट करने वाली है, और इस इंजन को मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर आप इसे 249 किलोमीटर तक इस कार को चलाक्र इसका मजा उठा सकते हैं।

What Is the Mileage Range Of The EV9?

इस कार की माइलेज की बात की जाए तो, यह फुल चार्ज होने पर 435 किलोमीटर की रेंज यानी माइलेज निकालकर दे सकती है। और इसे 80% चार्ज होने में मात्र 24 मिनट का समय लगने वाला है।

Kia EV9

Kia EV9 Safety Feature

इस कार में बहुत से सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जैसे पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, कार के लेफ्ट ओर राइट डोर सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स कार में देखने को मिलने वाले हैं।

Is the EV9 a 7 seater?

Kia EV9 एक इलेक्ट्रिक कार है, जो पूरी तरह से 7-seater SUV.होने वाली है।

आपको What Is The Price Of EV9 In India? मे Kia EV9 की पूरी जानकरी दी गयी है। आशा करते है ,आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। ऐसे ही नई और मजेदार पोस्ट देखने के लिए हमारा Telegram Group जरूर join करें धनयवाद। Mediaontop.com

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Hyundai Ioniq 6 Launch Date: कम कीमत में बड़ा धमका

Leave a Comment