4 GB रैम और 15W फ़ास्ट चार्जर के साथ आ रहा है VIVO का नया स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

vivo Y36i Price : वीवो अपने बेस्ट परफॉर्मेंस और अमेजिंग लुक की वजह से इंडियन मार्केट में जाना जाता है, और अब वो अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम है vivo Y36i यह लगभग जुलाई 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आज हम इसके लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।

vivo-Y36i
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo Y36i Specification

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह Android v13 पर बेस्ड डायमंड सिटी 6020 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core का प्रोसेसर इसमें दिया गया है। इसमें साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Key SpecsSpecification
Android VersionAndroid v13
PerformanceOcta-core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
ProcessorMediaTek Dimensity 6020
RAM4 GB
Display6.56 inches (16.66 cm) IPS LCD
Pixel Density269 PPI
Refresh Rate90 Hz
Camera13 MP Dual Primary Cameras with LED Flash
Front Camera5 MP
Battery5000 mAh
ChargingFast Charging
USB TypeUSB Type-C Port
Storage128 GB, Expandable up to 1 TB
SIMDual SIM: Nano + Nano, Supported in India
VoLTESupported
Fingerprint SensorYes
USB OTG SupportYes
Launch Date31st Jul 2024

vivo Y36i Display

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है, जिसमें 720 x 1612 पिक्सल रेसोलुशन और 269 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नोच के साथ आने वाला है। इसमें अधिकतम 840 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।

vivo Y36i Battery & Charger

स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो कि नॉन रिमूवेबल होगी और साथ ही एक USB Type-C पोर्ट और 15W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है।

vivo Y36i Camera

इस फोन के रियल में 13 MP का कैमरा मिलने वाला है, इसके दूसरे कैमरा की कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी हैं इसमे dual कैमरा होने वाला हैं। जिसमें कंटिन्यू शूटिंग और HDR मिलने वाले हैं, और फ्रंट में 5 MP का वाइल्ड एंगल सेल्फी कैमरा होने वाला है।

vivo-Y36i

vivo Y36i Ram & Storage

इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB राम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिससे आप इसकी मेमोरी 1tb तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

vivo Y36i Launch Date in India

कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। पर एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यह, जुलाई 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

vivo Y36i Price in India

यह स्मार्टफोन 14,190 की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. 4GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ आ गया Xiaomi का नया स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

Leave a Comment