TVS Retron Price : टीवीएस इंडियन मार्केट का बहुत फेमस ब्रांड है, जो लोगों में बहुत पसंद किया जाता है। और अब यह अपनी नई बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें 160 cc का इंजन देखने को मिलने वाला है। आज हम इस बाइक की लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
TVS Retron Price in India
इस बाइक के प्राइस की बात की जाए तो यह 1.5 लाख की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है।
TVS Retron Launch in India
कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है, पर बाइक एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यह दिसंबर 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है।
TVS Retron Feature list
इस बाइक में बहुत से फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जैसे टर्न इंडिकेटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 95 किलोमीटर की मैक्स स्पीड, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट जैसे कई फीचर्स बाइक में देखने को मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।
Category | Specifications |
---|---|
Body Type | Sports Naked Bikes |
Mileage | 73.68 kmpl |
Engine | 159.0 cc |
Max Speed | 95 Kmph |
TVS Retron Engine
इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो, इसमें 159 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जो 8.08 Bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है।
TVS Retron Mileage
इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो, यह 1 लीटर फ्यूल में 73.68 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है, और इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का होने वाला है।
TVS Retron Suspension and Brake
इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन की बात की जाए तो, इसमें फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर मई शुक्र का इस्तेमाल किया गया है ब्रिक्स की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में डिस्क और रियल में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है
इस पोस्ट को भी पड़े