Tata Punch facelift Launch Date : टाटा इंडियन मार्केट का एक ऐसा ब्रांड है, जिस पर लोग आंख बंद कर इसकी बिल्ड क्वालिटी पर विश्वास करते हैं। और अब यह अपनी नई कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें 1199 cc का इंजन देखने को मिलने वाला है, और ऐसे कई फीचर्स से मिलने वाले हैं। जो आज के समय इन गाड़ियों में नहीं मिल रहे। आज हम इस कार की लॉन्च डेट इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Tata Punch facelift Launch in India
कंपनी द्वारा इसकी ऑफीशियली लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है, पर मिल रही जानकारी के अनुसार यह नवम्बर 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। अभी टाटा के ग्राहकों को थोड़ा और समय इंतजार करना पड़ सकता है।
Tata Punch facelift Price in India
इस कार की प्राइस की बात की जाए तो, यह 6 से 11 लाख की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है, और इसका प्राइस इसके मॉडल के अनुसार तय किया जाने वाला है।
Tata Punch facelift Feature list
इस कार में बहुत से फीचर देखने को मिलने वाले हैं। जैसे टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले की सुविधा, फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स फीचर्स इसमें देखने को मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।
Category | Specifications |
---|---|
Engine Capacity (cc) | 1199 |
Max Power (PS@rpm) | 87.8 @ 6000 |
Max Torque (Nm@rpm) | 115 @ 3150 – 3350 |
Engine Type | 1.2 Revotron Engine |
Transmission Type | 5 Speed Manual Transmission |
Brake Front | Disc |
Brake Rear | Drum |
Tata Punch facelift Engine
इस कार के इंजन की बात की जाए तो, इसमें 1199 cc का इंजन देखने को मिलने वाला है। जो 115 Nm का टॉक और 87.8 Bhp की मैक्स पावर जेनरेट करने वाला है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इंडियन मार्केट में लांच होने वाला है।
Tata Punch facelift Mileage
इस कार की माइलेज की बात की जाए तो, यह 1 लीटर फ्यूल में 18.8 किलोमीटर से 26 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है, और इसका फ्यूल टैंक 37 लीटर का होने वाला है।
Tata Punch facelift Safety Feature
इस कार में भी अच्छे सेफ्टी फीचर देखने को मिलने वाले हैं। जैसे रियल पार्किंग सेंसर, रियल पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट अलर्ट, पैसेंजर एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इस पोस्ट को भी पड़े