6GB रैम के साथ आ गया Samsung Galaxy M34 नया बजट स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखे पूरी जानकारी

Samsung Galaxy M34 Price : सैमसंग अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी और कमाल के फीचर्स की वजह से इंडियन मार्केट में जाना जाता है ,और सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Samsung Galaxy M34 इसमें 6GB रैम और 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है। आज हम इसके स्पेसिफिकेशंस और प्राइस के बारे में बात करने वाले हैं।

Samsung Galaxy M34
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy M34 Specification

यह स्मार्टफोन Android v13 पर बेस्ड exynos 1280 के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core प्रोसेसर मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन साइड माउंट फिंगरप्रिंट और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

SpecificationValue
Operating SystemAndroid v13, upgradable to v14
PerformanceOcta core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core), Samsung Exynos 1280, 6GB RAM
Display6.5 inches (16.42 cm), Super AMOLED, 396 PPI, 120Hz Refresh Rate
Camera50MP + 8MP + 2MP Triple Primary Cameras, LED Flash, 13MP Front Camera
Battery6000mAh, Fast Charging, USB Type-C Port
Storage128GB + 1TB Expandable
SIM SupportDual SIM: Nano + Nano (Hybrid slot), Supported in India
ConnectivityVoLTE, Fingerprint sensor, Gorilla Glass 5, USB OTG Support, FM Radio

Samsung Galaxy M34 Display

Samsung Galaxy M34 Display

इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसमें 1080 x 2340 पिक्सल रेसोलुशन और 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। यह अधिकतम 1000 नीड्स की पिक ब्राइटनेस और एक 120 Hz का फेशियल देगी।

Samsung Galaxy M34 Battery & Charger

स्मार्टफोन में 6000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी मिलने वाली है,जो नॉन रेमोवेबलहोगी और साथी USB Type-C पोर्ट और 25W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है।

Samsung Galaxy M34 Camera

इसके रियल में 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिससे आप कंटिन्यू शूटिंग, HDR, फेस डिटेक्शन, 10 x जूम जैसे फीचर मिलने वाले हैं। इससे आप 4K एचडी वीडियो शूट कर सकते हैं। और फ्रंट में 13MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा इससे आप एचडी वीडियो शूट जर सकते हैं।

Galaxy M34

Samsung Galaxy M34 Ram & Storage

स्मार्टफोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और साथ ही मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिससे आप इसकी मेमोरी 1 TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 Price in India

यह 15,929 की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में मिलने वाला है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. 8 GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ आ गया Motorola का नया स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

Leave a Comment