Samsung Galaxy A35 Launch Date: मिलेगी 6 GB रैम और 5000 mAh की बैटरी

Samsung Galaxy A35 Launch Date : भारतीय बाजार में सैमसंग अपने बेस्ट परफॉर्मेंस और दमदार लुक्स की वजह से जाना जाता है, और अब सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लांच करने को तैयार है। इसका नाम है, Samsung Galaxy A35 यह स्मार्टफोन लगभग Apr 2024 तक इंडियन मार्केट में लांच किया जा सकता है। इसमें 6GB रैम और 5000 mAh की बैटरी कंपनी द्वारा दी गई है। आज हम इस फोन की लांच डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

Samsung Galaxy A35
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy A35 Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो यह Android v14 द बेस्ड सैमसंग एक्सीनॉस 1380 के चिपसेट 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core का प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v14
Performance
ProcessorOcta-core (2.4 GHz, Quad Core + 2 GHz, Quad core) Samsung Exynos 1380
RAM6 GB
Display
Display Size6.6 inches (16.76 cm)
PPI399
TechnologySuper AMOLED
Refresh Rate120 Hz
Camera
Triple Primary Cameras50 MP + 8 MP + 5 MP
LED FlashYes
Front Camera16 MP
Battery
Battery Capacity5000 mAh
Fast ChargingYes
USB Type-C PortYes
Storage
Internal Storage128 GB
Expandable Storage1 TB
SIM
SIM TypeDual SIM: Nano + Nano (Hybrid Slot)
Supported in IndiaYes
VoLTESupported
Security
Fingerprint SensorYes
Additional Features
WaterproofIP67
Launch DateApril 11, 2024 (Unofficial)

Samsung Galaxy A35 Display

सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच की सुपर AMOLED टच डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 399 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्पले के साथ मार्केट में आने वाला है। जो अधिकतम 426 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला हैं।

Samsung Galaxy-A35 Display

Samsung Galaxy A35 Battery & Charger

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो की नॉन रेमोवेबल होगी। इसके साथ एक USB Type-C पोर्ट और 25W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है।

Samsung Galaxy A35 Camera

फोन के रियल में 50 MP + 8 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें कंटिन्यू शूटिंग, HDR, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं। बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो यह 16 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला है।

Samsung Galaxy-A35

Samsung Galaxy A35 Ram & Storage

इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और इसमें मेमोरी कार्ड स्टॉल दिया गया है, जिससे आप इसकी स्टोरेज 1 TB तक एक्सपेंडे कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A35 Launch Date in India

सैमसंग द्वारा इस फोन की कोई ऑफीशियली लांच डेट शेयर नहीं की गई है। पर हमारी जानकारी के अनुसार यह Apr 2024 तक इंडियन मार्केट में लांच किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A35 Price in India

इसकी कीमत की बात करें तो यह 28,999 होने वाली है। जो इसके फीचर के मुताबिक बहुत अच्छी कीमत मानी जा सकती हैं।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. 12GB रैम और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा हैं Xiaomi का नया स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

Leave a Comment