8GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ आ रहा है Samsung का नया स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

Samsung Galaxy A15 Launch Date : जैसा की आप जानते हैं, इंडियन मार्केट में सैमसंग अपने दमदार लुक और परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाती है। इस दिसंबर 2024 को कंपनी एक तगड़ा स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिसका नाम है, Samsung Galaxy A15 इसके स्पेस लीक सामने आ गई है। इसमें 8GB रैम और 25W का फास्ट चार्ज दिया जाएगा। आज हम Samsung Galaxy A15 Launch Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

Samsung Galaxy A15 Specification

Samsung Galaxy A15
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो, Android v14 पर बेस्ड यह फोन मीडियाटेक G99के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core का प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर शामिल होंगे। इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट 5000 mAh की बैटरी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर मिलेंगे जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecification
Performance
ProcessorOcta-core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Helio G99
RAM8 GB
Display
Display TypeSuper AMOLED
Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Resolution1080 x 2340 pixels
Aspect Ratio19.5:9
Pixel Density396 ppi
Camera
Triple Primary Cameras50 MP + 5 MP + 2 MP
LED FlashYes
Front Camera13 MP
Battery
Battery Capacity5000 mAh
Fast ChargingYes
USB Type-C PortYes
Display Details
Display TypeSuper AMOLED
Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Resolution1080 x 2340 pixels
Aspect Ratio19.5:9
Pixel Density396 ppi
Additional Features
USB Type-CYes
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionSide
Launch DateDecember 26, 2024 (Expected)

Samsung Galaxy A15 Display

इस फोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1080 x 2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 396 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। इसमें अधिकतम 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस और 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Samsung Galaxy A15

Samsung Galaxy A15 Battery & Charger

सैमसंग के इस फोन मे 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली हैं। जो की नॉन रिमूवेबल होगी, साथ ही USB Type-C पोर्ट और 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। जिसे फुल चार्ज करने मे मात्र 1 घंटे का समय लगेगा।

Samsung Galaxy A15 Camera

सैमसंग गैलेक्सी A15 के रियल में 50 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें कंटिन्यू शूटिंग, HDR, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसका फ्रंट कैमरा 13 MP का वाइड एंगल कैमरा होने वाला है। जिससे HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A15 Ram & Storage

सैमसंग के इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को से रखने के लिए इसमें 8 GB राम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। साथ ही इसमें मेमोरी कास्ट स्लर्ट दिया जाएगा, जिससे स्टोरेज को 1 TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A15 Launch Date in India

सैमसंग गैलेक्सी A15 की लॉन्च डेट की बात करें तो, यह December 2024 में लांच कर दिया जाएगा। खबरों के अनुसार यह सैमसंग की तरफ से कंफर्म डेट मानी जा सकती है।

Samsung Galaxy A15 Price in India

बात करें सैमसंग गैलेक्सी A15 के प्राइस के बारे में तो, यह इंडियन मार्केट में 17,090 की कीमत में मिल सकता हैं।

यह भी पढ़ें-

  1. 12GB रैम और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आ रहा है Xiaomi का नया स्मार्टफ़ोन देखे कब होगा लांच

धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साझा करें। और उन लोगों को भी साझा करें जिन्हें एक स्मार्टफोन की आवश्यकता है, विशेष रूप से बजट में। और ऐसे ही मजेदार ट्रेंडिंग खबरों के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज Mediaontop.com पर भी जाएं।

Leave a Comment