Renault New Duster लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए धांसू लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Renault New Duster Launch Date : इंडियन मार्केट में रीनॉल्ट अपनी बिल्ड क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाती है। और यह अपनी नई कर इंडियन मार्केट में लांच करने जा रही है। जिसका नाम है Renault New Duster यह कार Jan 2025 तक इंडियन मार्केट में लांच की जा सकती है। यह एक एसयूवी कार होने वाली है, जो 1330 cc इंजन के साथ आने की उम्मीद बताई गई है। यहां हम डस्टर के लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की बात करने वाले हैं।

Renault New Duster
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Renault New Duster Launch in India

रीनॉल्ट द्वारा इसकी ऑफीशियली लांच डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। पर कार एक्सपर्ट के अनुसार यह Jan 2025 के अंत तक इस कार को इंडियन मार्केट में लांच किया जा सकता है।

Renault New Duster Price in India

नई जनरेशन की डस्टर की कीमत के बारे में कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिकीय है। 15 लाख की कीमत में इंडियन मार्किट में लांच की जा सकती है, और इसकी बुकिंग भी जून के महीने में शुरू होने की उम्मीद है।

Renault New Duster Feature list

Renault New Duster

इस कर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। इसमें पावर स्टीयरिंग और क्रूज कंट्रोल, 12 W चार्जिंग पॉइंट, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecification
ARAI Mileage16.42 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1330 cc
No. of Cylinders4
Max Power153.866 bhp @ 5500 rpm
Max Torque254 Nm @ 1600 rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Fuel Tank Capacity50 Litres
Body TypeSUV
PriceRs. 15 Lakh onwards
Fuel TypePetrol
TransmissionManual
Body StyleSUV
Launch Date15 January 2025

Renault New Duster Mileage

इस कार की माइलेज की बात करें तो, यह 50 लीटर की टंकी के साथ आने वाली है। जो 16.42 किलोमीटर की पर लीटर एवरेज निकालकर दे सकती है। जो 1330 cc इंजन के मुताबिक बहुत अच्छी माइलेज मानी जा सकती है।

Renault New Duster

Renault New-Duster Safety Feature

इस कार की सेफ्टी फीचर की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियल पार्किंग सेंसर, एयरबैग रिवर्स पार्किंग, रियर कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।

Renault New-Duster Engine

इस कार के इंजन की बात करें तो, यह 1.3 लीटर टर्बो पैट्रोल के साथ 1330 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 254NM @ 1600rpm टॉर्क और 153.866bhp@5500rpm की मैक्स पावर जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला है। इसमें 4/4 इंजन ऑप्शन भी दिया जा सकता है। जिसमें ऑटो, स्पोर्ट, स्टैंड, मड जैसे मोड कंपनी द्वारा प्रोवाइड किये जा सकते हैं।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Tata Harrier EV लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए धांसू लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Leave a Comment