Mahindra Global Pikup Launch Date : महिंद्रा अपनी बिल्ड क्वालिटी और दमदार इंजन की वजह से इंडियन मार्केट में बहुत पसंद किया जाने वाला ब्रांड है, और अब यह अपना नया पिकअप इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें 2498 cc का इंजन मिलने वाला है। आज हम इस पिकअप के लांच डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।
Mahindra Global Pikup Launch in India
महिंद्रा के पिकअप की लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह जनवरी 2026 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी महिंद्रा के कस्टमर को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा।
Mahindra Global Pikup Price in India
महिंद्रा के पिकअप का प्राइस 25 लाख एक्स शोरूम प्राइस होने वाला है, जो इतने दमदार इंजन और फीचर्स के मुताबिक बहुत अच्छा प्राइस माना जा सकता है।
Mahindra Global Pikup Feature list
इसके फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें बेहद से फीचर्स कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं। जैसे टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले की सुविधा, पावर स्टीयरिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं जो नीचे टेबल में दिए है।
Feature | Description |
---|---|
Secondary Fuel Type | Diesel |
Fuel Type | Diesel |
Engine Displacement | 2498 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Transmission Type | Manual |
Body Type | Pickup Truck |
Mahindra Global Pikup Engine
इस पिकअप में कंपनी ने 2498 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया है, जो 173 Bhp की पावर और 400 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला है, और साथ ही टिल्ट और टेलीस्कोप स्ट्रिंग की सुविधा इसमें मिलने वाली है।
Mahindra Global Pikup Mileage
इसकी माइलेज की बात की जाए तो यह 18.5 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है, और इसका फ्यूल टैंक 80 लीटर का होने वाला है।
Mahindra Global Pikup Safety Feature
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पैसेंजर एयरबैग, रियल पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमे दिए जा रहे हैं।
इस पोस्ट को भी पड़े