Mahindra Five-door Thar Launch Date In India & Price: भारत में धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

Mahindra Five-door Thar Launch Date : इंडिया में सबका पसंदीदा ब्रांड महिंद्रा अपनी नई Five-door Thar इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसका लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह लगभग जून 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। इसमें 2184 cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है। आज हम इसकी लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।

Mahindra Five door Thar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mahindra Five-door Thar Launch in India

कंपनी द्वारा इसके लॉन्च की ऑफीशियली जानकारी शेयर नहीं की गई है। पर सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार और कार एक्सपर्ट की जानकारी के अनुसार यह जून 2024 में लॉन्च की जा सकती है।

Mahindra Five-door Thar Price in India

यह महिंद्रा थार 15 लाख की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है। जो इस प्राइस रेंज में आने वाली सभी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। इसका लोग बहुत बेसब्री इंतजार भी कर रहे हैं।

Mahindra Five-door Thar Feature list

इसमें कंपनी द्वारा बेहद से पिक्चर्स दिए जाने वाले हैं। जैसे 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले की सुविधा, रियर डिस्क ब्रेक, रेयर पार्किंग सेंटर, 360 डिग्री कैमरा जैसे कोई फीचर्स मिलने वाले हैं. जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

SpecificationsDetails
Engine & Transmission
Displacement2184 cc
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Regenerative BrakingYes
Transmission TypeManual
Mild HybridYes
Fuel & Performance
Fuel TypeDiesel
Dimensions & Capacity
Seating Capacity5

Mahindra Five-door Thar Engine

महिंद्रा द्वारा इसमे 2184 cc का 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलने वाला है। जो 130 BHP और 300 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने की उम्मीद बताई जा रही है, और इसकी टॉप स्पीड 155 Kmph की होने वाली है। जो एकदमदार इंजन की ओर इशारा करती है।

Mahindra Five-door Thar Mileage

महिंद्रा थार की माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर फ्यूल में 15.2 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है, और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 57 लिटर्स की होने वाली है।

Mahindra Five door Thar

Mahindra Five-door Thar Safety Feature

कंपनी द्वारा इसकी ज्यादा जानकारी सांझ नहीं की गई है, पर कुछ फीचर जैसे एयरबैग, सेट बट अलर्ट, रियर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमे मिलने वाले हैं।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Nissan Juke लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Leave a Comment