Kia Clavis लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Kia Clavis Launch Date : किआ आपने बिल्ड क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से इंडियन मार्केट में बहुत पॉपुलर बैंड है, और अब अपनी नई कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। यह लगभग दिसंबर 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है, आज हम इसकी लॉन्च और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Kia Clavis
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kia Clavis Launch in India

कंपनी द्वारा इसकी ऑफीशियली लॉन्च डेट साँझा नहीं की गई है, पर मिल रही जानकारी के अनुसार यह दिसंबर 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने की उम्मीद है।

Kia Clavis Price in India

इसके प्राइस की बात करें तो यह बेस से टॉप मॉडल तक 6 से 10 लाख की प्राइस रेंज में सेल की जाने वाली है।

Kia Clavis Feature list

कंपनी द्वारा इसमें बेहद से फीचर दिए गए हैं, जैसे टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले की सुविधा जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Kia Clavis
SpecificationsDetails
Displacement1.0L Turbocharged Petrol or Electric Motor (depending on variant)
Engine Type3-cylinder Petrol or Electric
Cylinders3
Valves4
Max Power (BHP)100-120 BHP (Petrol) or 130-150 kW (Electric) (estimated)
Max Torque (NM)150-170 Nm (Petrol) or 250-300 Nm (Electric) (estimated)
AirbagsDual front airbags, side airbags, curtain airbags (expected)
Seat Belt WarningYes
Anti-lock Braking System (ABS)Yes
Electronic Brake-Force Distribution (EBD)Yes
Launch in IndiaDecember 2024 (expected)

Kia Clavis Engine

इसमे 1.0 लीटर टर्बो चार्ज 3 सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जो 150-170 Nm का टॉर्क और 100-120 BHP की मैक्स पावर जेनरेट करेगा। यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है। जिसे दमदार इंजन कहा जा सकता है।

Kia Clavis Mileage

आपकी माइलेज की बात की जाए तो, यह सिटी में 14 से 16 किलोमीटर की एवरेज दे सकती है जो, अच्छी माइलेज मानी जा सकती है।

Kia Clavis Safety Feature

इसकी सेफ्टीफीचर की बात की जाए तो, इसमें एयरबैग, ABS ब्रेकिंग सिस्टम,रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियल पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Mahindra Bolero Neo Plus लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Leave a Comment