Is Motorola Edge series good? मोटोरोला Edge series का कोनसा स्मार्टफोन हैं, बेस्ट जानिए पूरी जानकारी।

Is Motorola Edge series good? : जी हां Motorola Edge series आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। क्योंकि इसके स्टनिंग डिजाइन, इंप्रेसिव डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस, सुपर फास्ट चार्जिंग और पावरफुल कैमरा सिस्टम स्मार्टफोन को और बेहतर बनाते हैं। इन स्मार्टफोन में वह सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं। जो एक बेस्ट स्मार्टफोन में होने चाहिए।

Motorola इंडियन मार्केट का बहुत फेमस ब्रांड बन चुका है। जिस पर लोग अब बहुत ट्रस्ट करने लगे हैं, और अब यह अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें 8GB रैम और 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में कई बड़े-बड़े ब्रांड को टक्कर देने वाला है। आज हम यहा Is Motorola Edge series good? मे स्मार्टफोन के प्राइस और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Motorola Edge 50 Fusion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Motorola Edge 50 Fusion Specification

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह Android v14 पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core प्रोसेसर इसमें दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में आने वाला है। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecifications
Operating SystemAndroid v14
PerformanceOcta core (2.4 GHz, Quad Core + 1.95 GHz, Quad core) Snapdragon 7s Gen 2
RAM8 GB
Display6.67 inches (16.94 cm) FHD+, P-OLED, 144 Hz Refresh Rate
Camera50 MP + 13 MP Dual Primary Cameras with LED Flash, 32 MP Front Camera
Battery5000 mAh with Turbo Power Charging, USB Type-C Port
Storage128 GB, Non Expandable
SIMDual SIM: Nano + Nano, Supported in India
ConnectivityVoLTE, Fingerprint sensor, Gorilla Glass 5, USB OTG Support
FeaturesWaterproof (IP68), FM Radio
Launch DateMay 22, 2024 (Expected)

Motorola Edge 50 Fusion Display

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसमें 6.67 इंच की HD डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। जिसमें 1080×2400 पिक्सल का रेगुलेशन और 395 ppi की पिक्सेल डेंसिटी होने वाली है। यह स्मार्टफोन पांच होल डिस्प्ले के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। जिसमें 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।जिसे पता लगता है की Is Motorola Edge series good? बहुत बेस्ट series हैं।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Battery & Charger

स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो, इसमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो की नोट रिमूवल होगी और साथ ही एक USB Type-C पोर्ट स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए मिलने वाला है, और 68 वोट का फास्ट चार्जर कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।

Motorola Edge 50 Fusion Camera

स्मार्टफोन के रियल में का 50 MP + 13 MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जिसमें कंटिन्यू शूटिंग, HDR, ब्रश मोड, माइक्रो मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। और फ्रंट में 32 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। जिस पर आप @ 30 fps पर एचडी वीडियो शूट कर सकते हैं।

Motorola Edge 50

Motorola Edge 50 Fusion Ram & Storage

स्मार्टफोन को फास्ट चलाने और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसमें अपना अपना सारा डाटा सुरक्षित रख सकते हैं।

What is the price of Motorola Edge 50 Pro leaked?

स्मार्टफोन की प्राइस की बात की जाए तो, यह इंडियन मार्केट में 22,999 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाने वाला है। जो की इंडियन मार्केट के लिए अफोर्डबल प्राइस होने वाला है।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 launch date in India

स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो, यह May 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। परंतु कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट की ऑफिसियल जानकारी समझा नहीं की गई है।

Is Motorola Edge series good?

इस पोस्ट को ध्यान में रखते हुए यह बात पक्की तरह से कहीं जा सकती है। की Motorola Edge 50 Fusion आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन हो सकता है। जिससे आप अपने बजट में रहकर खरीद सकते हैं, और इसमें वह सभी फीचर्स मिलने वाले हैं। जो एक बेस्ट स्मार्टफोन में होने चाहिए।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Is Tecno Camon a good brand? टेक्नो का कोनसा समर्टफोने है, बेस्ट जानिए पूरी डिटेल

Leave a Comment