Honda PCX160 लांच होते ही मचाएगी तबाही अपने शानदार फीचर से जानिए लांच डेट

Honda PCX160 Launch Date : इंडियन मार्केट में होंडा अपने दमदार फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी की वजह से जाना जाता है, और इस वर्ष यह अपना नया स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है Honda PCX160 यह लगभग जून 2024 के अंत तक इंडियन मार्किट मिलने वाला है। आज हम इसके लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

Honda-PCX160
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda PCX160 Launch in India

इसकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो, यह कंपनी के द्वारा कन्फर्म नहीं की गई है, पर एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यह jun 2024 के अंत तक लांच की जा सकती है।

Honda PCX160 Price in India

इसकी प्राइस की बात करें तो यह 1.20 लाख की प्राइस रेंज में लॉन्च की जाएगी। जो इंडियन मार्किट के मुताबिक बहुत अच्छा प्राइस माना जा सकता हैं।

Honda PCX160 Feature list

इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो, इसमें बेहद से फीचर्स मिलने वाले हैं, जैसे एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गाइड जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Honda-PCX160
CategorySpecification
Mileage-Displacement156 cc
Engine TypeWater-cooled 4-stroke OHC single cylinder
No. of Cylinders1
Max Power15.8 PS @ 8500 rpm
Max Torque15 Nm @ 6500 rpm
Brakes
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity8.1 L
Features
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
Launch DateJune 2024

Honda PCX160 Engine

इसमें 156 cc का 1 सिलेंडर वॉटर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 15 Nm @ 6500 rpm का टॉर्क और 15.8 PS @ 8500 rpm की मैक्स पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें समय देखने के लिए क्लॉक, चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर मिलने वाले हैं।

Honda PCX160 Mileage

यह 8.1 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ पर लीटर 40 किलोमीटर की एवरेज देने वाली है। जो इंडियन मार्केट के लिए बहुत अच्छी माइलेज मानी जाने वाली हैं।

Honda PCX160 Suspension and Brake

इसके ब्रेक और सस्पेंशन की बात की जाए तो, इसमें फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में यूनिक स्विंग टाइप सस्पेंशन मिलने वाले हैं। इसकी ब्रेक की बात की जाए तो दोनों और इसमें डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

Honda-PCX160 Rivals

लांच होने के बाद इसका मुकाबला Vespa Elettrica के साथ होने वाला हैं।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Vespa Elettrica लांच होने को तैयार इतनी खतरनाक कलर और धांसू लुक के साथ, जानिए लॉन्च डेट

Leave a Comment