Hero Xoom 160 लांच होते ही मचाएगी तबाही अपने शानदार फीचर से जानिए लांच डेट

Hero Xoom 160 Price : हीरो इंडियन मार्केट की पसंदीदार कंपनियों में से एक है, और अब यह अपनी नई स्कूटी इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसमें 156 cc का इंजन मिलने वाला है। यह लगभग मार्च 2024 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। आज हम इसकी लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Hero-Xoom 160
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hero Xoom 160 Launch in India

कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च कंफर्म अनाउंस नहीं की गई है, पर कार एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यह मार्च 2024 के अंत तक लांच की जा सकती है।

Hero Xoom 160 Price in India

स्कूटी के प्राइस की बात की करें तो यह 1.45 लाख की प्राइस रेंज में आने वाली है।

Hero Xoom 160 Feature list

इसमें बेहद से फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं, जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Hero-Xoom 160
SpecificationsDetails
Mileage40 kmpl
Displacement156 cc
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Hero Xoom 160 Features
Seat Opening SwitchYes
i3S TechnologyYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TachometerDigital
Launch DateMarch 2024 (Expected)

Hero Xoom 160 Engine

इसमें 156 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है। जिसमें 13.7Nm at 6,500rpm का टॉक और 14bhp at 8,000rpm की मैक्स पावर जनरेट करता है। यह स्कूटी सेल्फ स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट के साथ आने वाली है। इसके अलावा समय देखने के लिए क्लॉक, चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।

Hero Xoom-160 Mileage

इसकी माइलेज की बात की जाए तो, यह 1 लीटर फ्यूल में 40 किलोमीटर की एवरेज देने वाली है।

Hero Xoom-160 Suspension and Brake

इसके सस्पेंशन और ब्रेक की बात की जाए तो, इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियल में स्विंग शॉक्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेक की बात करें तो, इसमें दोनों और डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया गया है, और साथ ही ABS का फीचर्स भी दिया गया है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Suzuki Burgman Electric लांच होते ही मचाएगी तबाही अपने शानदार फीचर से जानिए लांच डेट

Leave a Comment