Citroen Basalt Launch Date : Citroen अपने दमदार इंजन की वजह से इंडियन मार्केट में बहुत पसंद किया जाने वाला एक ब्रांड बन चुका है। जो अब अपनी नई कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें 1998 cc का इंजन मिलने वाला है, आज हम इस कार के लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Citroen Basalt Launch in India
इसकी ऑफिसियल डेट की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है, परंतु आधुनिक मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार यह जुलाई 2024 तक पेश की जा सकती है।
Citroen Basalt Price in India
इस कार के प्राइस की बात की जाए तो, यह 7 लाख की प्राइस रेंज से इसकी शुरुआत की जा सकती है, और 16 लाख तक इसका प्राइस जा सकता है। जो टॉप मॉडल का प्राइस होने वाला हैं।
Citroen Basalt Feature list
इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें बेहद से फीचर्स मिलने वाले हैं। जैसे टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर जैसे कई फीचर्स इसमें देखने को मिलने वाले हैं। जो निचे टेबल में दिए गए हैं।
Category | Specifications |
---|---|
Engine Displacement | 1998 cc |
No Of Cylinders | 4 |
Transmission | Manual |
Valves Per Cylinder | 4 |
Regenerative Braking | Not Available in Basalt Vision |
Mild Hybrid | Not Available in Basalt Vision |
Charging | Fast Charging Not Available in Basalt Vision |
Performance and Fuel Economy | |
Fuel Type | Petrol |
Variants | Base Rs. 7.00 Lakh |
Citroen Basalt Engine
कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1998 cc का 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है, जो 225 Nm टॉर्क और 109 Bhp की पावर जेनरेट करने वाला है। यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आने वाला है, और साथ ही ऑटोमेटिक Ac की सुविधा टॉप मॉडल में मिलने वाली है।
Citroen Basalt Mileage
इस कार की माइलेज की बात की जाए तो, यह 1 लीटर फ्यूल में 19.8 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है, और इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का होने वाला है।
Citroen Basalt Safety Feature
इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें पैसेंजर एयरबैग, रियल पार्किंग सेंसर, रियल पार्किंग कैमरा, सेट बट अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इस पोस्ट को भी पड़े