Royal Enfield Classic 350 Launch Date In India & Price: लांच होते ही मचाएगी तबाही अपने शानदार फीचर से जानिए लांच डेट

Royal Enfield Classic 350 Launch Date : रॉयल एनफील्ड अपने बिल्ड क्वालिटी और दमदार इंजन की वजह से इंडियन मार्केट में बहुत फेमस और पसंद किया जाने वाले ब्रांड है। और अब यह अपनी नई बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें 300 cc का इंजन मिलने वाला है. आज हम इस बाइक की लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको पूरी जानकारी साझा करने वाले हैं।

Royal Enfield Classic 350
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Royal Enfield Classic 350 Price in India

इस बाइक की प्राइस की बात की जाए तो यह 2.5 लाख की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है, जो इंडियन मार्केट के लिए ऑडिबल प्राइस माना जा सकता है।

Royal Enfield Classic 350 Launch in India

कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट की जानकारी साँझा नहीं की गई है, पर मिल रही जानकारी के अनुसार यह 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च की जा सकती है।

Royal Enfield Classic 350 Feature list

Royal Enfield Classic 350

इस बाइक में बहुत से फीचर दिए गए हैं, जैसे डिजिटल ओडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, नेवीगेशन, एनालॉग स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, समय देखने के लिए क्लॉक जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

FeatureDescription
Mileage (City)41.55 kmpl
Displacement349.34 cc
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled Engine, Spark Ignition, Single Cylinder
No. of Cylinders1
Max Power20.21 PS @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13 L
Royal Enfield Classic 350 Features
ABSDual Channel
NavigationYes
Service Due IndicatorYes
SpeedometerAnalogue
OdometerDigital
TripmeterAnalogue
Fuel gaugeNo

Royal Enfield Classic 350 Engine

इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें 349 cc का ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन इसमें दिया गया है। जिसमें 27 Nm का टॉर्क और 20 Bhp की मैक्स पावर मिलने वाली है। यह बाइक फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली है, और साथ ही इंजन किल स्विच और डिस्प्ले जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।

Royal Enfield Classic 350 Mileage

इस बाइक की बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह 41.55 किलोमीटर की माइलेज सिटी में देने वाली है, और हाईवे की बात की जाए तो 37.70 किलोमीटर की माइलेज की उम्मीद की जा रही है।

Royal Enfield Classic 350 Suspension and Brake

इस बाइक की ब्रेक और सस्पेंशन की बात की जाए तो, इसमें फ्रंट की और टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में शॉक अब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है। बात की जाए ब्रेक्स तो इसमें दोनों डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाली है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Suzuki GSX-8S Launch Date, इसके आगे नहीं टिक पायेगी कोई सी भी Bike!
  2. Mahindra Global Pikup Launch Date In India & Price: लांच होते ही मचाएगी तबाही अपने शानदार फीचर से जानिए लांच डेट

Leave a Comment