Suzuki GSX-8S Launch Date, इसके आगे नहीं टिक पायेगी कोई सी भी Bike!

Suzuki GSX-8S Launch Date : सुजुकी इंडियन मार्केट का बहुत पसंद किया जाने वाला ब्रांड है, और अब यह अपनी नई सुपर बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने को तैयार है। जिसमें 776 cc का इंजन मिलने वाला है। और यह लगभग मार्च 2024 में लॉन्च की जाने की उम्मीद है। आज हम इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको पूरी जानकारी साझा करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Suzuki GSX-8S
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Suzuki GSX-8S Price in India

इस बाइक की प्राइस की बात की जाए तो यह 11 लाख की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है, जो की एक्स शोरूम प्राइस होने वाला है।

Suzuki GSX-8S Launch in India

इस सुपरबाइक की लॉन्च डेट की बात की जाए तो, यह कंपनी द्वारा अनाउंस नहीं की गई है, पर बाइक एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यह मार्च 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकती है।

Suzuki GSX-8S Feature list

Suzuki GSX-8S

इस बाइक की फीचर्स की बात की जाए तो इसमे बहुत फीचर मिलने वाले है, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, स्टैंड अलार्म जैसे कई फीचर्स से मिलने वाले हैं, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecifications
Displacement776 cc
Riding ModesMode A, Mode B, and Mode C
Transmission6 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Brakes, Wheels & Suspension
Front SuspensionInverted telescopic, coil spring, oil damped
Rear SuspensionLink type, single shock, coil spring, oil damped
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Dimensions & Chassis
Kerb Weight202 kg
Seat Height810 mm
Ground Clearance145 mm
Overall Length2115 mm
Features
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital

Suzuki GSX-8S Engine

इस बाइक में 776 CC का लिक्विड कूल्ड सिंगल स्टैंडर्ड इंजन दिया गया है, जो 81.7 Bhp की पावर और 70.6 Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। यह सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आने वाली है। साथ ही फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स इसमे दिए जा रहे हैं।

Suzuki GSX-8S Mileage

इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह 23.8 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है, और इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का होने वाला है।

Suzuki GSX-8S Suspension and Brake

इसके सस्पेंशन और ब्रेक की बात की जाए तो, इसके फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में मोनो शॉप ऑब्जर्वर का इस्तेमाल किया गया है। और ब्रेक की बात की जाए तो, इसमें दोनों और डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Mahindra Global Pikup Launch Date In India & Price: लांच होते ही मचाएगी तबाही अपने शानदार फीचर से जानिए लांच डेट

Leave a Comment