POCO M7 Launch Date: नए कैमरा मोड्यूल के साथ आ रहा है, POCO का नया स्मार्टफ़ोन!

POCO M7 Launch Date : पोको अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से इंडियन मार्केट में बहुत पॉपुलर ब्रांड है, और अब यह अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जो लगभग दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6GB रैम और 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है, आज हम इसके लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन बारे में पूरी डिटेल में जानकारी साझा करने वाले हैं।

POCO-M7
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

POCO M7 Specification

यह स्मार्टफोन Android v12 पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 732 के चिपसेट के साथ 2.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन साइड मोड फिंगरप्रिंट और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आने वाला है, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v12
Performance
ProcessorOcta core (2.3 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) Snapdragon 732G
RAM6 GB
Display
TypeAMOLED
Size6.7 inches (17.02 cm)
PPI393
Camera
Primary Cameras64 MP + 12 MP + 5 MP Triple
Front Camera32 MP
LED FlashYes
Battery
Capacity5000 mAh
ChargingFast Charging
USB TypeUSB Type-C Port
Storage
Internal128 GB
Expandable512 GB (Dual SIM: Nano + Nano)
Connectivity
Dual SIMNot Supported in India
VoLTESupported in India
Fingerprint sensorYes
Launch DateDecember 12, 2024 (Unofficial)

POCO M7 Display

कंपनी द्वारा इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 393 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन पंच हॉल डिस्प्ले के साथ आने वाला है, यह अधिकतम 800 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 90 Hz के रिफ्रेश के साथ मिलने वाला है।

POCO-M7 Display

POCO M7 Battery & Charger

इसमें कंपनी द्वारा 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है। जो की नॉन रिमूवेबल होने वाली है, और साथ ही USB Type-C पोर्ट के साथ 80 W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा, जो मात्र 1 घंटे में स्मार्टफोन फुल चार्ज करने की पावर रखता है।

POCO M7 Camera

इसके रियल में 64 MP + 12 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी द्वारा दिया गया है। जिसमे कंटिन्यू शूटिंग, HDR, डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। और फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इससे आप HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

POCO M7

POCO M7 Ram & Storage

स्मार्टफोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए कंपनी द्वारा इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और साथ ही मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया जा रहा है। जिससे आप इसकी मेमोरी 512 GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं।

POCO M7 Launch Date In India

पोको द्वारा इसकी ऑफीशियली लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। पर फोन एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार, यह दिसंबर 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

POCO M7 Price In India

यह स्मार्टफोन 17,999 की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में आने वाला है, जो इन सब फीचर्स के अनुसार एक बेस्ट बजट स्मार्टफोन होने वाला है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Realme 11 Price in India: Realme के इस फ़ोन में मिलता है, 8GB रैम और 5000 mAh का बैटरी, देखे कीमत!

Leave a Comment