6GB रैम के साथ आ गया Realme का नया बजट स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखे पूरी जानकारी

Realme 11x 5G Price : इंडियन मार्केट में रियलमी अपने दमदार लुक और बेस्ट परफॉर्मेंस की वजह से जाना जाता है, और अब रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो बजट फ्रेंडली प्राइस में होने वाला है, इसमें 6GB राम और 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। आज हम इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Realme 11x 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme 11x 5G Specification

बात करें इसके स्पेसीफिकेशन की तो, यह Android v13 पर बेस्ड डीमेंसिटी 6100 प्लस के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें साइड माउंट फिंगरप्रिंट और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं, जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v13
Performance
ProcessorOcta core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Dimensity 6100 Plus
RAM6 GB
Display
Size6.72 inches (17.07 cm)
TypeIPS LCD
Refresh Rate120 Hz
Pixel Density392 PPI
Camera
Rear Cameras64 MP + 2 MP Dual Primary Cameras
Front Camera8 MP
LED FlashYes
Battery
Capacity5000 mAh
ChargingSuper VOOC Charging
USB TypeUSB Type-C Port
Storage
Internal Storage128 GB
Expandable Storage2 TB
SIMDual SIM: Nano + Nano
VoLTE SupportSupported in India
Fingerprint sensorYes
USB OTG SupportYes

Realme 11x 5G Display

Realme 11x 5G Display

इस फोन में 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 392 ppi पिक्सल की डेंसिटी मिलने वाली है। यह अधिकतम 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इंडियन मार्केट में दिया जा रहा है।

Realme 11x 5G Battery & Charger

रियलमी के स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथिम पॉलीमर की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो कि नॉन रिमूवेबल होगी। इसके साथ एक ऐसी टाइप सी पोर्ट और 33 W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस फुल चार्ज करने में मात्र 1 घंटे का समय लगने वाला है।

Realme 11x 5G Camera

फोन के रियल में 64 MP + 2 MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें HDR, फेस डिटेक्शन जैसे कोई फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आप एचडी 4K पर अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बात करें इसकी सेल्फी कैमरे की तो यह 8 MP का होने वाला है, जिसमें आप एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 11x 5G

Realme 11x 5G Ram & Storage

इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके साथ इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। जिससे आप 1tb तक इसकी मेमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।

Realme 11x 5G Price in India

इस फोन के प्राइस की बात करें तो, यह बजट फ्रेंडली होने वाला है। क्योंकि इसे इंडियन मार्केट के लिए खासकर बनाया गया है। इसलिए इसका प्राइस 13,478 होने वाला है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Samsung का नया स्मार्टफोन होने वाला है भारत मे लांच, मिलेगी 12 GB रैम और 4000 mAh की बैटरी

Leave a Comment