Tata Curvv लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Tata Curvv Launch Date : टाटा अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी और कमाल के फीचर्स की वजह से इंडियन मार्केट में बेहद पसंद की जाती है। और अब टाटा नई कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिसका नाम है, Tata Curvv यह लगभग दिसंबर 2024 के अंत तक इंडिया में लॉन्च की जा सकती है। इसमें 1498 cc का इंजन मिलने वाला है। आज हम इस कार की लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशन की बात करने वाले हैं।

Tata Curvv
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tata Curvv Launch in India

इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है, पर कार एक्सपर्ट के अनुसार यह Dec 2024 के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। अभी टाटा के ग्राहको को थोड़ा और वेट करना पद सकता हैं।

Tata Curvv Price in India

टाटा कर्व के प्राइस की बात करें तो यह 12 लाख तक की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकती है। और इसमे मिल रहे फीचर के मुतबिक यह प्राइस बहुत अच्छा माना जा सकता हैं।

Tata Curvv Feature list

Tata Curvv

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। इसमें पावर स्टीयरिंग और क्रूज कंट्रोल, चार्जिंग पॉइंट जैसे कई फीचर्स से मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategorySpecification
Engine & Transmission
Engine Type1.5L CRAIL
Displacement1498 cc
Max Power113.42 bhp @ 3750 rpm
Max Torque260 Nm @ 1500-2750 rpm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Transmission TypeManual
Gear Box6-Speed MT
Mild HybridYes
Drive Type2WD
Fuel & Performance
Fuel TypePetrol
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Dimensions & Capacity
Length4308 mm
Width1810 mm
Height1630 mm
Boot Space422 Litres
Seating Capacity5
Wheel Base2560 mm
Expected LaunchDecember 2024

Tata Curvv Mileage

टाटा कर्व की मालिश की बात की जाए तो। यह यह 50 लीटर की टंकी के साथ आने वाली है। जो 17 से 18 किलोमीटर तक की एवरेज निकाल कर दे सकती है जो 1498 cc इंजन के मुताबिक बहुत अच्छी माइलेज मानी जा सकती है।

Tata Curvv Safety Feature

इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें रियल पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं

Tata Curvv Engine

इस कार के इंजन की बात करें तो, यह 1.5 लीटर के साथ 1498 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 260Nm@1500-2750rpm का टार्क और 113.42bhp@3750rpm की मैक्स पावर जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलने वाला है। जो काफी दमदार इंजन होने वाला है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. Tata Harrier EV लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर और नए धांसू लुक के साथ जानिए पूरी डिटेल

Leave a Comment