12GB रैम और 45W फ़ास्ट चार्जर के साथ आ रहा है Samsung का नया स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

Samsung Galaxy S25 Plus Launch Date : Samsung अपने बेस्ट परफॉर्मेंस और दमदार लुक्स की वजह से इंडियन मार्केट में जाना जाता है, और अब सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लांच करने जा रहा है। जिसका नाम है Samsung Galaxy S25 Plus यह स्मार्टफोन लगभग Jan 2025 में लांच की जाने की उम्मीद है। इसमे 12GB रैम और 5100 mAh की बैटरी मिलने वाली हैं। आज हम इस फोन की लांच डेट और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करने वाले हैं।

Samsung Galaxy S25 Plus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy S25 Plus Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो, यह Android v13 पर बेस्ड स्नैपड्रेगन के चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core का प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 45W का फास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे और कोई फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं। जो नीचे टेबल मे दिये गये हैं।

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v13
Performance
ProcessorOcta-core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) Snapdragon
RAM12 GB
Display
Display Size6.82 inches (17.32 cm)
PPI386
TechnologyAMOLED
Camera
Quad Primary Cameras50 MP + 16 MP + 12 MP + 12 MP
LED FlashYes
Front Camera50 MP
Battery
Battery Capacity5100 mAh
Fast ChargingYes
USB Type-C PortYes
Storage
Internal Storage512 GB
Expandable StorageNon-Expandable
SIM
SIM TypeDual SIM: Nano + Nano
Supported in IndiaNot Supported
VoLTESupported
Security
Fingerprint SensorYes
Launch DateJanuary 17, 2025 (Unofficial)

Samsung Galaxy S25 Plus Display

सैमसंग के इस फोन में 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 386 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्पले के साथ मार्केट में आने वाला है। यह अधिकतम 1750 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लांच किया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 Plus

Samsung Galaxy S25 Plus Battery & Charger

सैमसंग के स्मार्टफोन मे 5100 mAh की लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो नॉन रिमूवेबल होने वाली है। इसके साथ एक USB Type-C पोर्ट और 45W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S25 Plus Camera

फोन के रियल में 50 MP + 16 MP + 12 MP + 12 MP का कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें कंटिन्यू शूटिंग एचडी, HDR, डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन जैसे कोई फीचर्स मिलने वाले हैं। बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो 50 MP का वाइड एंगल कैमरा होने वाला है। जिससे आप एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Plus Ram & Storage

इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसमें अपना सारा डाटा सेव करके रख सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Plus Launch Date & Price in India

स्मार्टफोन की लांच डेट की कंपनी की ओर से ऑफीशियली कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है, पर मोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन Jan 2025 में इंडियन मार्केट में लांच किया जा सकता है। और इसका प्राइस 89,990 होने वाला है।

इस पोस्ट को भी पड़े

  1. 12GB रैम और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा हैं Xiaomi का नया स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

Leave a Comment