Upcoming Tata Curvv EV Price in india 2024, Launch Date & Feature ?

Tata Curvv EV Price : टाटा कंपनी इस वर्ष अपने ग्राहकों को एक खुशखबरी देने जा रही है। यह ब्रांड अपनी नई कार Tata Curvv EV इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स आज के समय मिलने वाले पेट्रोल या डीजल वाली गाड़ियों से कई गुना अधिक होने वाले हैं।जैसे 400 से 500 किलोमीटर तक की माइलेज और कई सरे फीचर इसमे मिलने वाले हैं। यह इस कार की पूरी जानकारी दी जाएगी फीचर और लांच डेट के साथ।

Tata Curvv EV Feature

Tata Curvv EV के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 56.5kWh की बैट्री कैपेसिटी कंपनी की ओर से प्रोवाइड की गई है। यह 5 Door और 4 सीटिंग कैपेसिटी के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इसके माइलेज की बात की जाए तो, यह 400 से 500 किलोमीटर तक की माइलेज सिंगल चार्ज होने पर दे सकती है। जो इस 15.00 – 20.00 Lakh प्राइस रेंज के हिसाब से बेस्ट माइलेज मानी जा सकती है।

Tata Curvv EV
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
AttributeSpecification
MotorElectric (Battery)
Emission Norm ComplianceZEV (Zero Emission Vehicle)
TransmissionAutomatic
Valves Per CylinderNot Available in Curvv EV
Mild HybridNot Available in Curvv EV
Fuel TypeElectric (Battery)
ChargingFast Charging (Not Available in Curvv EV)
Brakes FrontDisc
Seating Capacity4
Doors5
LightingDRL’s (Day Time Running Lights)
Sun RoofYes
Moon RoofYes
VariantsElectric Rs. 20.00 Lakh

Tata Curvv EV Price In India

Tata Curvv EV Price के बारे में बात करें तो, यह कार 15 से 20 लाख के अंदर इसका प्राइस अनुमान लगाया जा रहा है। इसके वेरिएंट के मुताबिक इसका प्राइस फाइनल किया जाएगा। यह अपने प्राइस रेंज में सबसे बेहतरीन कार होने वाली है।

Tata Curvv EV Engine

Tata Curvv EV को इलेक्ट्रिक SUV कार कहा जा सकता है। क्योंकि इसमें पेट्रोल इंजन के जैसा इलेक्ट्रिक दमदार इंजन टाटा कंपनी की ओर से दिया गया है। इसकी 56.5kWh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। जो एक बार चार्ज होने पर 400 से 500 किलोमीटर तक नियंत्रित चलती रहेगी। जो लोग ज्यादा माइलेज वाली कार 2024 मे खोज रहे हैं, उनके लिए यह Tata Curvv EV Price के अनुसार यह कार बेस्ट होने वाली हैं।

Tata Curvv EV Mileage

Tata Curvv EV की माइलेज की बात करें तो, यह कार एक इलेक्ट्रिक SUV कार हैं। इसकी 56.5kWh वाली बैट्री को 4 घंटे चार्ज होने पर 400 से 500 किलोमीटर तक की माइलेज निकाल कर दे सकती है। उसकी मैक्स स्पीड 180 किलोमीटर तक जा सकती है। जो इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से बहुत अच्छी बात है।

Tata Curvv EV

Tata Curvv EV Details

Tata Curvv EV में हमें पैरानोमिक सनरूफ देखने को मिल सकता है, और साथ ही इसका इंटीरियर बॉडी कलर के मैच का दिया गया है। सामने की ओर इस कार मे फूल डीआरएल कंपनी की ओर से दी गई है। इस कर में आपको बड़ा डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलेगा और 10.2 इंच की डिस्प्ले इस कार मे देखने को मिलेगी, जिससे आप अपनी गाड़ी के सभी कंट्रोल आसानी से कर सकेंगे। इसे कंट्रोल करना बहुत आसान होगा।

Tata Curvv EV

Tata Curvv EV EMI Plan

अगर आप इस कर को अपने घर ले जाना चाहते हैं, पर आपके पास नकद इसके देने के लिए पैसे नहीं है। तो आप 2 लाख की डाउन पेमेंट देकर 9 % के इंटरेस्ट पर अगले 5 सालों के लिए ₹ 36,930 रुपए प्रति माह की किस्त बनवाकर अपने घर ले जा सकते हैं।

Tata Curvv EV Launch Date In India

इस कर के लॉन्च डेट की बात की जाए तो, यह कंपनी की ओर से ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया गया है। पर मिल रही सोशल मीडिया पर जानकारी के मुताबिक यह कार Sep 2024 (Tentative) तक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। अभी टाटा के ग्राहकों को थोड़ा और सबर करना पड़ सकता है।

धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साझा करें। और उन लोगों को भी साझा करें जिन्हें एक स्मार्टफोन की आवश्यकता है, विशेष रूप से बजट में। और ऐसे ही मजेदार ट्रेंडिंग खबरों के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज Mediaontop.com पर भी जाएं।

इस पोस्ट को भी पड़े :

  1. Upcoming New Honda WR-V Price in india 2024, Launch Date & Feature

Leave a Comment