Is Tecno Camon a good brand? : अगर आप 23 000 से कम कीमत वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. तो बिल्कुल Tecno Camon 30 Pro आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन, लूक, कैमरा, फीचर्स सभी बेहतरीन है। आज हम यह Is Tecno Camon a good brand? मे आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
टेक्नो इंडियन मार्केट का बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। जिसे लोगों में बहुत पसंद किया जाता है, और अब यह अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें 12 GB रैम और 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। आज यहां Is Tecno Camon a good brand? मे आपको स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली हैं। ताकि आप जान सके की टेक्नो एक अच्छा ब्रांड हैं
Is Tecno Camon a good brand? Yes-Tecno Camon 30 Pro Specification
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, यह Android v14 पर बेस्ड डायमंडसिटी 8200 के चिपसेट के साथ 3.1 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core प्रोसेसर इसमें दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। जो नीचे टेबल में दिए गए हैं। जिसे देख आप खुद कह सकते है की Tecno Camon a good brand? है या नहीं पर हमारी मने तो टेक्नो एक अच्छा ब्रांड हैं।
Category | Specifications |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Performance | Octa core (3.1 GHz, Single Core + 3 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core) MediaTek Dimensity 8200 |
RAM | 12 GB |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) FHD+, AMOLED, 144 Hz Refresh Rate |
Camera | 50 MP + 50 MP + 2 MP Triple Primary Cameras with Dual LED Flash, 50 MP Front Camera |
Battery | 5000 mAh with Fast Charging, USB Type-C Port |
Storage | 512 GB, Non-Expandable |
SIM | Dual SIM: Nano + Nano, Supported in India |
Connectivity | VoLTE, USB OTG Support, FM Radio |
Launch Date | May 18, 2024 (Expected) |
Tecno Camon 30 Pro Display
स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। जिसमें 1080×2436 पिक्सल का रेसुलेशन और 393 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्पले और 144 Hके रिफ्रेश रेट के साथ इंडियन मार्केट में मिलने वाला है।
Tecno Camon 30 Pro Battery & Charger
स्मार्टफोन के बैटरी की बात की जाए तो, इसमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो कि नॉन रिमूवल होगी और साथ ही एक USB Type-C पोर्ट और 70 W का फास्ट चार्जर कंपनी द्वारा मिलने वाला है .जो मात्र 50 मिनट में स्मार्टफोन 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Tecno Camon 30 Pro Camera
स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए, तो इसके रियल में 50 MP + 50 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जिसमें कंटिन्यू शूटिंग, HDR, डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। और फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। जिसमें आप एचडी वीडियो शूट कर सकते हैं। और इस बात से पता लगता है की Is Tecno Camon a good brand? बिलकुल हैं।
Tecno Camon 30 Pro Ram & Storage
स्मार्टफोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसमें आप अपना सारा डाटा सेव रख सकते हैं। जो एक अच्छे ब्रांड की निशानी है।
Tecno Camon 30 Pro Price In India
स्मार्टफोन की प्राइस की बात की जाए तो, यह इंडियन मार्केट में 22,990 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाने वाला है।
Tecno Camon 30 Pro Launch Date In India
कंपनी द्वारा इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है, पर मिल रही जानकारी के अनुसार यह May 18, 2024 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Conclusion
इन सभी बातो और टेक्नो ब्रांड के फीचर को देखते हुए यह बात पकी कहि जा सकती है की टेक्नो एक इंडिया का बहतरीन ब्रांड हैं। और इस्पे विश्वाश किया जा सकता है।
इस पोस्ट को भी पड़े