Vivo T2 4G Price : वीवो इंडियन मार्केट में बहुत प्रसिद्ध किया जाने वाला ब्रांड है, और अब यह अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लाने जा रहा है। जिसमें कंपनी द्वारा 8GB रैम और 4600 mAh की बैटरी दी जा रही है, आज हम आपको स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Vivo T2 4G Specification
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, इसमें Android v13 पर बेस्ड हेलो G99 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa core प्रोसेसर इसमें दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट और 4G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जाने वाला है, जो नीचे टेबल में दिए गए है.
Category | Specifications |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Performance | Octa-core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Helio G99, 8 GB RAM |
Display | 6.62 inches (16.81 cm) FHD+, AMOLED |
Camera | Triple Primary Cameras: 64 MP + 2 MP + 2 MP with Ring LED; Front Camera: 32 MP |
Battery | 4600 mAh, Fast Charging, USB Type-C Port |
Storage | 256 GB Internal, Expandable up to 1 TB |
SIM | Dual SIM (Nano + Nano) Hybrid |
Network | VoLTE Supported in India |
Security | Fingerprint Sensor |
Connectivity | USB OTG Support |
FM Radio | No |
Launch Date | August 20, 2024 (Expected) |
Vivo T2 4G Display
स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसमें 6.26 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 398 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन पांच होल डिस्प्ले और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है।
Vivo T2 4G Battery & Charger
स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो, इसमें 4600 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है, जो की नॉन रेमोवबल होने वाली है। और साथ ही एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 66 W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है, जो मात्र 19 मिनट में स्मार्टफोन को 50% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Vivo T2 4G Camera
स्मार्टफोन में 64 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जिसमें कंटिन्यू शूटिंग, HDR, डिजिटल जूम, ऑटो फेस, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, और फ्रंट में 32 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। जो एचडी वीडियो शूट करने की क्षमता रखता है।
Vivo T2 4G Ram & Storage
स्मार्टफोन को फास्ट चलाने और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और साथ ही मेमोरी कार्ड स्लॉट कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। जिससे आप इसकी मेमोरी 1tb तक स्पेंड कर सकते हैं।
Vivo T2 4G Price In India
स्मार्टफोन के प्राइस की बात की जाए तो, यह 24,590 की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में पेश किया जाने वाला है।
Vivo T2 4G Launch Date In India
कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है, पर मोबाइल एक्सपर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यह अगस्त 2024 के महीने तक इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इस पोस्ट को भी पड़े